Kolkata : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में उत्तर मालदा के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला किये जाने की खबर है. वे जलपाईगुड़ी में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन को लेकर राहत और बचाव कार्यों में मदद करने पहुंचे खगेन मुर्मू का काफिला जब इलाके से गुजर रहा था.
#WATCH | Balurghat, West Bengal: Union Minister Sukanta Majumdar says, "The way our MP, MLA and state leaders were attacked shows that there is no such thing as democracy in West Bengal. Today, a BJP team led by our state president went there for relief work, to meet the… https://t.co/qwLlEvsEgS pic.twitter.com/QO3I6gS6xn
— ANI (@ANI) October 6, 2025
For the “crime” of standing with the flood-ravaged people of North Bengal and distributing relief, BJP MLA Dr. Shankar Ghosh and Malda North MP Khagen Murmu were brutally attacked.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) October 6, 2025
Stones were hurled at Khagen Murmu, a respected tribal leader, leaving him with a bleeding head… pic.twitter.com/WjE3IQ02mm
Two BJP leaders attacked during visit to flood-hit areas, alleges W Bengal LoP Suvendu Adhikari
— ANI Digital (@ani_digital) October 6, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/zTHKe4GPEU#SuvenduAdhikari #WestBengal #TMC #BJP pic.twitter.com/hti01QZ2Vl
उसी समय भीड़ ने उनपर पत्थर, चप्पल, जूते और लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिये. इस दौरान खगेन के सिर पर चोट आयी. खून बहने लगा. खगेन मुर्मू पर हुए हमले क लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने टीएमसी पर हमलावर होते हुए एक्स पर पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा, बंगाल में टीएमसी का जंगलराज! उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे और एक सम्मानित आदिवासी नेता, भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी के गुंडों ने उस समय हमला किया, जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में विनाशकारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे.
अमित मालवीय ने तंज कसते हुए लिखा, जब ममता बनर्जी अपने कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं, तब टीएमसी और राज्य प्रशासन गायब था. लिखा कि भाजपा नेता-कार्यकर्ता वास्तव में लोगों की मदद कर रहे थे, उन पर राहत कार्य करने के लिए हमला किया जा रहा है. ह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया की सजा.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में राज्य सरकार पर हल्ला बोला. उन्होंने लिखा, ममता बनर्जी पूरी तरह से दहशत में हैं. पश्चिम बंगाल की जनता उनके सेलिब्रिटीज के साथ कार्निवल में नाचने के अमानवीय कृत्य को नफरत की नजर से देख रही है,
शुभेंदु अधिकारी ने लिखा, क्योंकि उत्तर बंगाल अभी बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा है, कई लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग बेघर हो गये हैं. लिखा कि भाजपा के विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर अपना योगदान दे रहे है. ऐसे में उन पर हमला किया जा रहा है.
उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया कि उसने विशेष समुदाय से जुड़े अपने गुंडों को भाजपा सांसदों और विधायकों पर हमला करने के लिए उकसाया है. उन्होंने लिखा कि सांसद खगेन मुर्मू पर आज नागराकाटा में बेरहमी से हमला किया गया. वे खून से लथपथ हो गये. वे बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे.
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक डॉ. शंकर घोष के वाहन पर भी पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया. कहा कि ममता बनर्जी भाजपा को डरा नहीं सकतीं. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा राज्य में कानून का नहीं, उपद्रवियों का राज चलता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment