Search

स्वास्थ्य मंत्री के फरमान पर भाजपा - पत्रकारों पर प्रतिबंध और दलालों को खुली छूट

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा यूट्यूबरों और पत्रकारों पर दिए आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों में मंत्री ने दलालों, बिचौलियों के हस्तक्षेप और प्रवेश पर खुली छूट दे रखी है. दूसरी ओर सच्चाई उजागर करते राज्य के यू ट्यूबरों और पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया है.


सरकार की नाकामियों को छिपाने की कोशिश


भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अपनी ही नाकामियों से डरी हुई है और चीजों को सुधारने के बजाय उसे छिपाने के घृणित प्रयास में लगी है. हेमंत सोरेन सरकार ने अपने बड़बोले स्वास्थ्य मंत्री को आगे करते हुए सेंसरशिप की जनविरोधी कदम उठाया है.


प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रहार


स्वास्थ्य मंत्री का यह काला फरमान प्रेस की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और जनता के सूचना के अधिकार पर क्रूर प्रहार है. यह सेंसरशिप हेमंत सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार को छिपाने की साजिश है, बल्कि दलालों-बिचौलियों को संरक्षण देने की उसकी कुत्सित मंशा को भी उजागर करता है.


भाजपा की मांग


भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस फरमान की कड़े शब्दों में निंदा करती है और इसे शीघ्र वापस लेने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने और दलालों-बिचौलियों के तंत्र को खत्म करने के लिए निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp