Search

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर झारखंड में बूथ स्तर तक भाजपा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Ranchi : झारखंड निर्माता एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, झारखंड प्रदेश द्वारा राज्य के सभी संगठनात्मक जिलों में बूथ स्तर तक विविध कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया. 

Uploaded Image

पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान पर चर्चा की.

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डाल्टनगंज, भवनाथपुर, सिमरिया और बरही विधानसभा क्षेत्रों में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए गए, जहां वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला.

 

भाजपा प्रदेश कार्यालय, रांची में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन वृत्त पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने किया.

 

इस अवसर पर उन्होंने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. कार्यक्रम में अटल जी के राष्ट्र निर्माण, सुशासन और झारखंड राज्य गठन में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को स्मरण किया गया.

 

झारखंड विधानसभा परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

 

कर्मवीर सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने शुचिता, संवाद और संवेदनशीलता की परंपरा स्थापित की. वे कुशल संगठनकर्ता और सुशासन के सशक्त प्रतीक थे.

 

डॉ. रविंद्र कुमार राय ने कहा कि अलग झारखंड राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है. इस निर्णय से आदिवासी, मूलवासी और वंचित समाज को पहचान और अधिकार मिला.

 

कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp