Search

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, मोदी सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति, भ्रष्टाचार खत्म किया

 New Delhi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धयां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलकर एक नया दौर शुरू किया है, जहां तुष्टिकरण की जगह जवाबदेही, पारदर्शिता और विकास ने ले ली है.

 

 

 

श्री नड्डा ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर कहा कि यह मजबूत फैसले लेने और आर्थिक अनुशासन लाने वाली सरकार है. पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमलावर होते हुए श्री नड्डा ने कहा, 11 साल पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति देख रहा था, लेकिन पीएम मोदी ने इससे अलग जवाबदेही की राजनीति और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति देश को दिखाई. 

 

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने न्यू नॉर्मल और न्यू व्यवस्था (ऑर्डर) स्थापित किया है, जो भविष्य को देखकर चलती है. आरोप लगाया कि पहले की सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी हुई थीं. वे तुष्टिकरण में विश्वास करती थीं,    पीएम मोदी ने हर चुनौती का डटकर सामना किया है. जब उरी हमला हुआ, तो पहली बार पीएम मोदी ने खुले तौर पर घोषणा की कि हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. और इसके तुरंत बाद, सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक की गयी.

 

जेपी नड्डा ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद, पीएम मोदी ने फिर से देश के दुश्मनों को एक स्पष्ट संदेश दिया कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है.  ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए तहा कि आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिये गये और भारत की सुरक्षा मजबूत हुई. .मोदी सरकार के तहत, नक्सली हिंसा से प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर केवल 18 रह गयी है.  वामपंथी उग्रवाद के शीर्ष नेताओं का सफाया कर दिया गया है.


 
जेपी नड्डा के अनुसार आज भारत का आम नागरिक मानता है कि मोदी है तो मुमकिन है.  उन्होंने सरकार की तीन मुख्य उपलब्धियों विकास, आविष्कार, और इनोवेशन (नवाचार) के रेखांकित किया. 

 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों में परफॉर्म (perform), रिफॉर्म (reform) और ट्रांसफार्म (transform) का मंत्र झलकता है. हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर फोकस किया है.

 

 
 भाजपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार के कुछ ऐतिहासिक फैसलों आर्टिकल 370, तीन तलाक खत्म करने का जिक्र किया,  आर्टिकल 370 को लेकर कहा कि देश मान चुका था कि इसे हटाना संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया तीन तलाक का खात्मा कर हमारी सरकार ने महिलाओं(मुस्लिम) को सम्मान और अधिकार दिया.


 
जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार ने  नया वक्फ कानून बनाया, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), नोटबंदी, महिला आरक्षण और बजट सुधार जैसे कदम उठाये गये. उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार, निर्यात, और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में बढ़ोत्तरी की बात उन्होंने कही.  टैक्स कलेक्शन में 238 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11सालों में हमने SC-ST-OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है. हमने महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाया है. उन्होंने महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने का जिक्र किया.  सैनिक स्कूलों में दाखिला, NDA में भर्ती, लखपति दीदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि  मोदी सरकार ने महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा है.


 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp