Himangshu Karan
Bahragora: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बहरागोड़ा इकाई ने गुरुवार को सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने और किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए
मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने रांची के नगड़ी में रैयतों (किसानों) से रिम्स 2 के नाम पर छीनी जा रही जमीन को तुरंत वापस करने की मांग उठाई. इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) को सौंपा. बीडीओ की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन प्रधान सहायक गोविंद टुडू को दिया गया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सूर्या हांसदा की हत्या को एक गंभीर मुद्दा बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर बल दिया.
ये नेता थे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव और ज्योत्स्ना मोई बेरा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीबत्स्य घोष, और एससी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष महादेब बैठा जैसे प्रमुख नेता मौजूद थे. इनके अलावा, गौरी महतो, अपूर्व सुंदर दास, मिहिर दलाई, कमलेश साव, और निरंजन जाना सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment