Search

भाजपा ने कहा, हर हार के बाद कांग्रेस नये बहाने खोजती है, संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती है

 New Delhi :  भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आज प्रेस कॉंफ्रेस कर राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष को SIR  के मुद्दे पर घेरा.  अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने कल चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए बवंडर खड़ा किया.

 

 

भाजपा सांसद ने कहा, यह बवंडर नहीं ब्लंडर है. उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे.

 


अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार चुनाव में अपनी हार देख कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में जुट गयी है. हर हार के बाद कांग्रेस नये बहाने खोजती रहती है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आत्ममंथन नहीं करती बल्कि बार-बार ईवीएम, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रहती है. 

 

भाजपा सांसद ने कहा, अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व है. कहा कि  पार्टी के भीतर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाये जाते हैं.  जब राहुल चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं या मतदाताओं को दोष देने लग जाते हैं . 

 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस परिवार(गांधी परिवार) और पार्टी में शुरू से ही परंपरा रही है कि अगर आप चुनाव हार जाते हैं तो चुनाव आयोग, मतदाताओं या चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं.

 

 

 इंदिरा गांधी ने कहा था, मतदाता मूर्खों का समूह हैं. जब राजीव गांधी चुनाव हार गये तो उन्होंने बैलेट पेपर को दोष दिया.  राहुल गांधी के पिता कहते थे, वोटिंग मशीन से चुनाव कराओ, और राहुल गांधी कहते हैं, बैलेट पेपर से चुनाव कराओ.

 

 

वे आरोप लगाते है कि भाजपा के लिए ईवीएम में हेराफेरी की गयी है. कांग्रेस ईवीएम पर प्रतिबंध लगाने की मांग करती है. वह मतपत्र वापस लाने को कहती है.  कांग्रेस कहती है कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है. 

 

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की तर्ज पर मतदाता सूची में गलतियां दिखाते हुए कहा कि रायबरेली में मोहम्मद कैफ खान का  बूथ नंबर 83, 151, 218  हर जगह इनका नाम है. कहा कि हाउस नंबर 189 के पोलिंग संख्या 131 पर 47 वोटर आईडी रजिस्टर किये गये हैं.

 

पूछा कि रायबरेली में एक ही घर पर 47 वोटर्स कैसे रजिस्टर किये गये हैं, राहुल जी और सोनिया जी को कभी ये नाम नहीं दिखे. बंगाल के डायमंड हार्बर का जिक्र करते हुए कहा कि  हाउस नंबर 0011, बूथ नंबर 103 पर कई वोटर्स रजिस्टर हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp