New Delhi : भाजपा ने बिहार में जारी कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के भाषणों पर आपत्ति जताई हैं. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि आप पहले राहुल गांधी के भाषण सुनें और उनका विश्लेषण करें. आरोप लगाया कि राहुल गांधी 140 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं. सं
#WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, "... No constitutional authority has been spared by the so-called opposition of the country. They have dragged to issues of the Supreme Court to the streets, showing bias in its judgments... Called the Army Chief a street goon, made… https://t.co/qfLhs3VID2 pic.twitter.com/KfA71XLAYu
— ANI (@ANI) August 28, 2025
संसदीय सत्र का हवाला देते हुए कह कि लोकसभा अध्यक्ष ने स्वयं विपक्ष की अपमानजनक भाषा का उल्लेख किया था. संबित पात्रा ने कहा कि 2012-13 से ही पीएम मोदी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर और संजय राउत में कोई अंतर नहीं है. तंज कसा कि राहुल गांधी खुद कांग्रेस के नये मणिशंकर अय्यर हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि देश के तथाकथित विपक्ष ने किसी भी संवैधानिक सत्ता को नहीं बख्शा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुद्दों को सड़कों पर घसीटा, उसके फैसलों में पक्षपात दिखाया. सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहा, चुनाव आयोग पर निराधार आरोप लगाये.
उनके(कांग्रेस) अनुसार, हर कोई चोर है और जो जमानत पर बाहर हैं वे सही हैं. पात्रा ने कहा कि हम राहुल गांधी से माफी मांगने की उम्मीद नहीं करते क्योंकि उन्हें ऐसी गालियों से खुशी मिलती है. लेकिन इसका जवाब बिहार की जनता देगी.
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने इंडिया अलायंस की चुनाव रैली में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गयी अपमानजनक टिप्पणी पर कहा, जो पार्टी खुद को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ती है, उसे प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने के लिए शर्म आनी चाहिए, जिनका 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
भाजपा सांसद ने कहा कि यह पार्टी (कांग्रेस) एक गाली वाली पार्टी बन गयी है जो नकली गांधी परिवार से संबंधित है, जिसमें अधिकार की भावना है. यदि वे राजनीतिक शक्ति हासिल करने में सक्षम नहीं हैं, तो वे लोकतांत्रिक रूप से चुने गये नेता को गाली देना शुरू कर देंगे... बिहार वह भूमि रही है जिसने महान नेताओं, ज्ञान और परंपराओं को जन्म दिया और वहां के लोग इसे देख रहे हैं और इसका जवाब देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment