New Delhi : भाजपा ने कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन पर करारा हमला किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज प्रेस कॉंफ्रेस में कहा कि सबसे भ्रष्ट पार्टी(कांग्रेस) ने कल ओबीसी समाज पर एक सम्मेलन आयोजित किया.
#WATCH | Delhi: BJP National Spokesperson Gaurav Bhatia says, "The most corrupt party held a conference on the OBC society yesterday. Rahul Gandhi himself has always insulted the OBC community and the Prime Minister, who comes from the OBC community. There are many serious… pic.twitter.com/YLdGEON0I3
— ANI (@ANI) July 26, 2025
भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद हमेशा ओबीसी समुदाय और प्रधानमंत्री का अपमान किया है, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं. गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस का ओबीसी सम्मेलन एक दिखावा है.
गौरव भाटिया ने कहा कि उनके(राहुल गांधी) खिलाफ भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप हैं. वह जमानत पर बाहर हैं. राहुल गांधी ने ओबीसी सम्मेलन में कहा कि आपके(ओबीसी समुदाय) आदर्श यहां बैठे हैं. राहुल गांधी का इशारा सिद्धारमैया व भूपेश बघेल की ओर था.
गौरव भाटिया ने कहा कि सिद्धारमैया, जिन पर मुडा घोटाले का आरोप है. आपके आदर्श हैं. भूपेश बघेल और उनके बेटे पर कई घोटालों का आरोप है. सरकार(मोदी) ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया है.
राहुल गांधी कहते हैं कि जो भ्रष्ट हैं, उनमें नेता बनने के गुण हैं. यह बात नकली गांधी परिवार की ओर से कही जा रही है, जिसका इतिहास ओबीसी के साथ उनके किये गये व्यवहार के बारे में सब कुछ बताता है.
दरअसल कल राहुल गांधी ने ओबीसी (OBC) भागीदारी न्याय सम्मेलन में कहा था कि नरेंद्र मोदी कोई हौव्वा नहीं है. मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है. मैं उनसे मिला हूं. बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं है.
राहुल ने कहा कि Annual Confidential Report (ACR) के जरिए ओबीसी, आदिवासियों, दलितों के अधिकारों की हत्या कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि आप नेशनल लेवल पर बड़े मंत्रालय देख लीजिए, वहां आपको ओबीसी, आदिवासी, दलितों के नाम नहीं मिलेंगे.
राहुल गांधी ने कहा, मोदी कहते हैं, हिंदू इंडिया. जबकि 50फीसदी हिंदू तो OBC हैं. अगर हिंदू इंडिया है तो मीडिया और कार्पोरेट कंपनी में OBC क्यों नहीं हैं? बड़े-बड़े एंकरों की लिस्ट में OBC वर्ग के लोग क्यों नहीं हैं? राहुल ने आरोप लगाया कि ये लोग SC-ST, OBC वर्ग की जमीनें छीनकर अडानी को दे रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment