Search

भाजपा ने वोट चोरी के आरोपों पर कहा, राहुल गांधी भारत में बांग्लादेश-नेपाल जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं

 New Delhi : भाजपा ने राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाये जाने पर निशाना साधा है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2023 में कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र से नाम हटाने की असफल कोशिश की गयी थी. चुनाव आयोग ने  इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

 

 

 

 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस उपलब्ध करा चुका है. इन सबके बाद कांग्रेस शासित कर्नाटक की सीआईडी ने अब तक क्या किया है?  रिकॉर्ड के अनुसार अलंद विधानसभा क्षेत्र से उस समय कांग्रेस उम्मीदवार ही जीते थे.कहा कि राहुल गांधी ने खुद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया है.

 

 

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं और उन्हें कमजोर करने में लगे रहते हैं.  अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग बिना किसी पूर्वाग्रह के काम कर रहा है, आरोप लगाया कि राहुल गांधी लोकतंत्र को कमजोर करने, नागरिकों को गुमराह करने और बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश में व्यस्त हैं. कहा कि कांग्रेस ने आरोपों की राजनीति को अपना गहना बना लिया है

 

 

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने भी हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक नया पेशा अपना लिया है, एक जासूस एजेंट और एक फ्लॉप प्रोफेसर.  कहा कि पीपीटी प्रोजेक्ट लेकर बैठते हैं और हाथ में अखबार और कागज़ ऐसे उछालते रहते हैं मानो चुनाव आयोग ने कुछ ग़लत किया हो.  शाइना एनसी ने पूछा कि हाइड्रोजन बम वाली  थ्योरी क्या है? ये बिल्कुल फ्लॉप दिवाली पटाखा है.

 

 

चुनाव के आठ महीने बाद आप उठते हैं और कागज़ उछालते हैं और कहते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कुछ ऐसा किया है जो हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत ख़तरा है.  लोकसभा चुनावों में, जब आप कुछ ख़ास सीटें जीतते हैं, तो लगता है कि यही जनता का जनादेश है.

 

 

शाइना एनसी ने कहा कि राहुल नाटकबाज़ी, फ़ोटो खिंचवाना और नाटक करना बंद करें, कुछ वास्तविक काम करें क्योंकि अगर आप प्रोफेसर बनने की कोशिश करते रहेंगे और झूठे बयानों से लोकतंत्र को बचाने की कोशिश करते रहेंगे, तो जनता आपको कभी वोट नहीं देगी.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp