Ranchi : घाटशिला उपचुनाव से पहले पूर्वी सिंहभूम में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का दामन थाम लिया है. इन नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है.
झामुमो में शामिल होने वालों में जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्वी सिंहभूम भाजपा जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ चक्रवर्ती, घाटशिला मंडल अध्यक्ष कौशिक सिन्हा, मुसाबनी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष तुषार पात्रों, भाजपा के मीडिया प्रभारी सुरेश महाली और जमशेदपुर के जंबू अखाड़ा के अध्यक्ष बंटी सिंह प्रमुख हैं. इनके अलावा कई स्थानीय कार्यकर्ता भी भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थामा है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता और जनसंपर्क झामुमो संगठन को और मजबूती प्रदान करेगा. कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी और जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू भी मौजूद रहीं.
नए सदस्यों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों और जनहित की प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर झामुमो में शामिल हुए हैं. पार्टी नेताओं ने विश्वास जताया कि इन नेताओं के जुड़ने से संगठन को जमीनी स्तर पर नई ऊर्जा मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment