Ranchi: जिले के बुंडू इलाके में गुरुवार को हुई एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा बुंडू टॉल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई.
जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. बुंडू के पास वाहन की गति काफी तेज थी और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण पिकअप बीच सड़क पर पलट गई.

हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने पलटी हुई वैन के नीचे फंसे हुए घायलों को निकालने में मदद की और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment