Search

बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने पर झारखंड हाईकोर्ट गंभीर, अधिकारियों को लगाई फटकार

Ranchi  : रांची और चाईबासा में बच्चों को खून चढ़ाने के बाद उनके एचआइवी पॉजिटिव होने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है.

 

हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है और ऐसी घटनाओं को बेहद गंभीर बताते हुए सरकार को तत्काल इसे रोकने के लिए एक्शन लेने का निर्देश दिया है.

 

गुरुवार को हाईकोर्ट के समक्ष स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, और ड्रग कंट्रोलर सशरीर उपस्थित थे.

 

 

हाईकोर्ट ने उक्त अधिकारियों को शपथ पत्र दाखिल कर सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में ब्लड डोनेशन कैंप का ब्यौरा मांगा है. इसके साथ ही अदालत ने राज्य के अस्पतालों में कितने रक्त की आवश्यकता है और कितना उपलब्ध हो पा रहा है, इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया है.

 

 

 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp