Ranchi: झारखंड में अब नगर निकाय चुनाव जल्द होने वाले हैं. तीन साल से चुनाव टल रहे थे, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 14% आरक्षण की मंजूरी दे दी है. इससे चुनाव कराने में जो अड़चन थी, वह खत्म हो गई है. हाईकोर्ट ने चुनाव में देरी पर नाराजगी जताई है और 10 नवंबर को अगली सुनवाई रखी है. उम्मीद है कि उसी दिन चुनाव की तारीखें तय हो जाएंगी.
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष जानकी यादव ने कहा है कि चुनाव दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच हो जाएंगे. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को अंतिम रूप दे रहा है. रांची, धनबाद, जमशेदपुर जैसे कई शहरों में वार्डवार मतदान केंद्रों की सूची भी जारी की जा चुकी है.
राजनीतिक दलों ने भी तैयारी तेज कर दी है. झामुमो-कांग्रेस गठबंधन अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटा है. वहीं भाजपा और आजसू भी अपनी रणनीति बना रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment