Ranchi : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास, उनके गौरव और सम्मान को बढ़ाने के लिए संकल्पित और समर्पित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित कर झारखंड के जनजातीय समाज और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया है.
मरांडी ने कहा कि अलग झारखंड राज्य का गठन भी भाजपा सरकार के नेतृत्व में 15 नवंबर को हुआ था, जो भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. भाजपा की सरकार ने जल, जंगल, जमीन, भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा कार्य किया है. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने आदिवासी मंत्रालय की स्थापना की और संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया.
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने जनजाति कल्याण के लिए पीएम जन मन योजना के बजट को 24 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1.24 लाख करोड़ किया है. एकलव्य आवासीय विद्यालयों की संख्या 123 से बढ़ाकर 715 की गई है, जिनमें 1.32 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं.
मरांडी ने कहा कि भाजपा 14 और 15 नवंबर को पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दीपोत्सव, शोभा यात्रा और संगोष्ठियों का आयोजन करेगी. 15 नवंबर को खूंटी में विशाल जनजातीय रैली भी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment