Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को सेवा पखवाड़ा के आयोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद डॉ राधामोहन अग्रवाल शामिल हुए.
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद दीपक प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, आरती कुजूर और विकास प्रीतम सिन्हा सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और पखवाड़ा टोली के सदस्य उपस्थित रहे. संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने किया. विषय प्रवेश आदित्य साहू ने कराया और धन्यवाद ज्ञापन सुनीता सिंह ने दिया.
डॉ राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का समय भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण पखवाड़ा है. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इन सभी महापुरुषों का जीवन गांव, गरीब और किसान की सेवा को समर्पित रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा पखवाड़ा के माध्यम से विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम जनता तक पहुंचाएगी. उन्होंने सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों में जनभागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों को धरातल पर उतारना है और इस बार भी ब्लड डोनेशन में रिकॉर्ड बनाया जाएगा. डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि यह जनता से सीधा संवाद का अवसर है.
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने बताया कि पखवाड़े में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, चित्र प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, विशिष्ट जन सम्मान और सांसद खेल प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे. बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी शामिल हुए.
Leave a Comment