Ranchi : रातू थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रातू लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन से चार मरीजों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया.
डॉक्टरों ने मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल में एंबुलेंस की मांग की, लेकिन उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हो पा रहा है. इस कारण मरीजों को समय पर रेफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना के बाद से स्वास्थ्य केंद्र और परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल है. मरीजों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है.
Leave a Comment