Dhanbad : टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. मुंबई के द ट्राइडेंट में गुरुवार को कोयला मंत्रालय की ओर से आयोजित समारोह में भेलाटांड अमलगमेटेड कोलियरी को वर्ष 2023-24 के लिए भूमिगत खदान श्रेणी में प्रतिष्ठित फाइव-स्टार रेटिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया.
कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी व राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने टाटा स्टील के जीएम संजय रजोरिया व राज अंकुर (चीफ, क्वारी एबी, वेस्ट बोकारो डिवीजन) को सम्मान प्रदान किया. इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस वर्ष झरिया डिवीजन की सिजुआ कोलियरी को फोर-स्टार रेटिंग से नवाजा गया है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 में सिजुआ कोलियरी को प्रतिष्ठित अचीवर्स प्राइज और जामाडोबा कोलियरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. इससे पहले भी झरिया डिवीजन की चार भूमिगत कोलियरियों ने 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में स्टार रेटिंग आकलनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार हासिल किए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment