Search

पलामूः बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान के विरोध में फूटा महिलाओं का गुस्सा, किया प्रदर्शन

Medininagar: मेदिनीनगर में शराब दुकान के विरोध में दो दिन पहले हुए प्रदर्शन के बाद गुरुवार को महिलाओं ने बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान खुलने का विरोध किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष शर्मिला वर्मा ने कहा कि सुबह बच्चे स्कूल जाने के लिए बस स्टॉप के रूप में इसी स्थान का प्रयोग करते हैं. ऐसे में उक्त स्थान पर शराब की दुकान हमारी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. चौराहे पर शराब बिकने से हादसे बढ़ाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि हम रोजगार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जब राजस्व को महिलाओं की गरिमा और बच्चों की सुरक्षा से ऊपर रखा जाता है, तो असली कीमत पूरा समाज चुकाता है. हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द कदम उठाए.


मंजु कुमारी चंद्रा ने कहा कि यह चौक रिहायशी इलाके में है. बच्चे और महिलाएं इस चौक से देर रात तक आवागमन करते हैं. रागिनी वर्मा ने कहा कि शराब सिर्फ घर बर्बाद करती है. इस चौराहे पर शराब की दुकान सर्वथा अनुचित है. महिलाओं ने एक स्वर में शराब दुकान का विरोध करते हुए कहा कि उक्त लाइसेंस धारी दुकानदार को स्टेशन रोड में शराब दुकान खोलने की अनुमति मिली थी. लेकिन नियमों को ताक पर रखकर बेलवाटिका चौक पर खोला गया है. यह बेहद शर्मनाक और चिंतनीय है. महिलाओं ने शराब दुकान बंद हो का नारा बुलंद किया.


टीओपी-2 प्रभारी राकेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को शांत कराया. प्रदर्शन में सीटू गुप्ता, संजू देवी, रींकी देवी, अनिता अग्रवाल, किरण देवी, अर्चना, सुमित्रा देवी, ट्विंकल देवी, अंकिता वर्मा, अमिता अग्रवाल,  कृष्णा प्रिया, सुलेखा खातून, सुषमा अग्रवाल, रागिनी वर्मा, कविता कुमारी, सुनीता देवी, अनु देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp