Search

'विकास विरोधी मानसिकता वाली भाजपा कर रही झूठी बयानबाजी'- झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय का हमला

हेमंत सरकार के काम पर सवाल उठाने वालों को जवाब- 'जनता अब गुमराह नहीं होगी'

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा अब विकास विरोधी मानसिकता के साथ झूठ और भ्रम फैलाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के नेतृत्व में राज्य ने विकास के नए आयाम तय किए हैं, और भाजपा को यही बात हजम नहीं हो रही. श्री पांडेय ने कहा कि रांची में हाल में बनकर तैयार हुए एलिवेटेड कॉरिडोर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है, जहां गाड़ियां तेज़ी से दौड़ रही हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं की आंखों में विकास नहीं दिखता, क्योंकि वे सिर्फ अफवाहों और जातिवाद की राजनीति में विश्वास रखते हैं.

 

भाजपा के शासन में सड़कें गड्ढों में थीं

 

विनोद पांडेय ने भाजपा के पूर्व कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय राज्य की सड़कें बदहाल थीं, और सिंचाई योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही थीं. लेकिन हेमंत सरकार ने लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा कर गांव-गांव तक सिंचाई और आधारभूत ढांचा पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है, लेकिन भाजपा जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है.

 

दलमा विवाद पर भी जवाब

 

दलमा वन क्षेत्र में सावन के दौरान श्रद्धालुओं पर शुल्क लगाए जाने को लेकर भाजपा की आलोचना पर भी पांडेय ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आस्था का सम्मान करती है और श्रद्धालुओं के लिए दलमा में सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं मुहैया करा रही है. भाजपा सिर्फ धार्मिक भावनाओं को भड़काकर राजनीति करना चाहती है.

 

कफन पर टैक्स लगाने वाली भाजपा आज सवाल पूछ रही है

 

भाजपा के आर्थिक मॉडल पर भी हमला करते हुए पांडेय ने कहा कि जो सरकार कफन, पूजा सामग्री और रोजमर्रा की जरूरतों पर टैक्स लगाती थी, आज वही सरकार जनता के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही है. ये बेहद हास्यास्पद है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा के पास झारखंड में कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

 

2019 की हार याद रखें भाजपा

 

विनोद पांडेय ने अंत में कहा कि 2019 के चुनाव में जनता ने भाजपा के झूठ और घमंड को नकार दिया था, और इस बार भी झारखंड की जागरूक जनता उन्हें फिर से करारा जवाब देगी. हेमंत सरकार न्याय और विकास के रास्ते पर है, जबकि भाजपा भटकाव और नफरत की राजनीति कर रही है.

Follow us on WhatsApp