Search

भाजपा का आरोप, राहुल गांधी अलगाववाद की राजनीति का परफेक्ट उदाहरण

New Delhi :   राहुल गांधी द्वारा दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार विजय की फिल्म जना नायकन के सर्टिफिकेशन को रोके जाने को तमिल संस्कृति पर हमला करार दिये जाने पर भाजपा ने पलटवार किया है.  भाजपा ने राहुल को इस बयान पर भी घेरा है कि पीएम मोदी तमिल लोगों की आवाज को दबा नहीं पायेंगे. 

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने आज बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अलगाववाद की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति में अलगाववाद का परफेक्ट उदाहरण और केस स्टडी हैं. 

 

गुरु प्रकाश ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में .आरोप लगाया कि राहुल गांधी सहित विपक्षी दल राजनीतिक फायदे के लिए क्षेत्रवाद, जातिवाद और भाषा के नाम पर लोगों को बांटते हैं. उनकी गतिविधियां देश की एकता और शांति को नुकसान पहुंचाने वाली होती है.

 

 राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति अलग अलग राज्यों में बदलती रहती है.  कहा कि राहुल गांधी का रिकॉर्ड देखें तो जब वे बिहार में होते हैं तो जाति के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं. तमिलनाडु जाते हैं तो तमिल पहचान के नाम पर नकारात्मक राजनीति करते हैं. 

 

गुरु प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार तमिल भाषा, संस्कृति और पहचान को सम्मान देती रही है. कहा कि पिछले 11 साल में पीएम ने तमिल भाषा और संस्कृति के प्रति अभूतपूर्व संवेदनशीलता दिखाई है. 

 

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने देश के अलावा संयुक्त राष्ट्र और G20 जैसे वैश्विक मंचों पर भी तमिल विरासत को सम्मान के साथ प्रस्तुत किया है.

 

गुरु प्रकाश ने मन की बात कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, प्रधानमंत्री क्षेत्रीय भाषाओं को सीखने और सम्मान देने की बात करते हैं.  कहा कि वन इंडिया, ग्रेट इंडिया... महज नारा नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता है.


 
दरअसल कल मंगलवार को राहुल गांधी ने विजय की फिल्म जना नायकन  का सर्टिफिकेशन रोके जाने को तमिल संस्कृति पर हमला करार दिया था. मामला अभी कोर्ट में है.

 

राहुल गांधी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा था कि  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जना नायकन को रोकने की कोशिश तमिल संस्कृति पर हमला है. मिस्टर मोदी, आप कभी भी तमिल लोगों की आवाज को दबाने में सफल नहीं होंगे. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp