Dhanbad : झारखंड की मौजूदा राजनीतिक और प्रशासनिक स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को धनबाद में जोरदार आक्रोश मार्च और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, जिला अध्यक्ष श्रवण राय, योगेन्द्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
आक्रोश रैली के दौरान कार्यकर्ता हाथों में झंडे और तख्तियां लिए नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान पार्टी नेताओं ने जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि राज्य लूट और भ्रष्टाचार की जकड़ में फंसा हुआ है. इससे आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है.
राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद, सरकार-प्रशासन मौन
सांसद ढुल्लू महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में धनबाद सहित पूरे प्रदेश में हत्या, लूट और गोलीबारी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. लेकिन सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
सूर्या हांसदा मामले की सीबीआई जांच हो
महतो ने सूर्या हांसदा प्रकरण को फर्जी एनकाउंटर करार देते हुए कहा कि सूर्या हांसदा अवैध गतिविधियों का विरोध कर रहे थे और उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें साजिश के तहत मार गिराया गया. सांसद ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
नगड़ी जमीन प्रकरण जनता के अधिकारों के खिलाफ है
सांसद ने नगड़ी जमीन प्रकरण को लेकर भी सरकार की नीयत पर सवाल उठाए और कहा कि यह मामला पूरी तरह से जनता के अधिकारों के खिलाफ है. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि बीजेपी जनता के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी.
जनता की आवाज सड़क से सदन तक बुलंद करेंगे
सांसद ने कहा कि जब तक मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंका नहीं जाता, तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विरोध नहीं बल्कि जनता की आवाज है, जिसे हम सड़कों से लेकर सदन तक बुलंद करते रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment