Search

भाजपा का DMFT घोटाला आरोप राजनीतिक हताशा का नतीजा: कांग्रेस

Ranchi: भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा डीएमएफटी फंड में कथित घोटाले के आरोपों पर झारखंड कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पौल मुजनी ने कहा कि भाजपा झूठ और भ्रम फैलाकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है.

 

मुजनी ने कहा कि जिस पार्टी के शासनकाल में खनन, पीएम केयर्स, राफेल और अन्य बड़े घोटाले हुए उसे झारखंड की जवाबदेह सरकार पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा की यह बयानबाजी उसकी राजनीतिक हताशा और अस्तित्व संकट को दर्शाती है.

 

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हेमंत सोरेन सरकार ने डीएमएफटी फंड के उपयोग में पारदर्शिता सुनिश्चित की है. इसके लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, सामाजिक अंकेक्षण और जिला स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकें अनिवार्य की गई हैं. उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित इलाकों में पहली बार यह फंड सीधे गांव और जनहित के कार्यों में खर्च किया जा रहा है, न कि ठेकेदारों की जेब में.


मुजनी ने आगे कहा कि भाजपा को यह स्वीकार करने में तकलीफ है कि महागठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार पर नियंत्रण स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि कहीं कोई अनियमितता पाती है, तो स्वयं जांच कर कार्रवाई करती है.  भाजपा की तरह राजनीतिक प्रतिशोध के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं किया जाता. अंत में उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता सब देख रही है और भाजपा को इसका जवाब आने वाले घाटशिला उपचुनाव में मिलेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp