Ranchi : रांची पुलिस को अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने बुण्डू थाना क्षेत्र के ऐदलहातु NH-33 के किनारे से एक संदिग्ध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन लोडेड पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह को हथियार सप्लाई करने आया था
पूछताछ में दशरथ शुक्ला ने खुलासा किया कि वह ये सभी हथियार सुजीत सिन्हा के गिरोह के सदस्यों को सप्लाई करने के लिए आया था. दशरथ शुक्ला का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और उसके खिलाफ जमशेदपुर के गोलमुरी और साकची थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, दंगा, जुआ अधिनियम और विद्युत अधिनियम के तहत दर्ज कांड शामिल हैं.
एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर 2025 को, रात करीब 8:40 बजे, एसएसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना के अनुसार, एक संदिग्ध व्यक्ति बुण्डू थाना अंतर्गत ग्राम ऐदलहातु, NH-33 के किनारे स्थित सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास किसी गिरोह को हथियार सप्लाई करने वाला था.
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए अपराधी दशरथ शुक्ला को गिरफ्तार किया.



Leave a Comment