Ranchi: झारखंड में आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता आईजी अभियान ने किया. इस दौरान आईजी सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.
बलों की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था
यह समीक्षा बैठक मुख्य रूप से 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में तैनात किए जाने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बल से संबंधित तैयारियों पर केंद्रित रही. इस दौरान बलों की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षित आवासन, सुरक्षित आवागमन समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा हुई.
सुरक्षाबलों की 10 कंपनियां होंगी तैनात
घाटशिला उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कुल 10 सीएपीएफ कंपनियों की प्रतिनियुक्ति प्रस्तावित है, जिनमें छह सीआईएसएफ की कंपनियां शामिल होंगी. इसके अतिरिक्त राज्य स्तर से भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment