Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित खासमहल गेट के पास ब्लिंकिट स्टोर के कर्मचारी शुक्रवार को काम छोड़कर हड़ताल पर चले गए. करीब 100 राइडर्स ने स्टोर के बाहर विरोध जताते हुए कहा कि जब तक उनकी सुरक्षा और पेआउट नहीं बढ़ाया जाएगा, वे ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे.
राइडर बीरबल राम व मारुति ने बताया कि पिछले शनिवार को जुगसलाई में एक राइडर के साथ छिनतई की घटना हुई थी, लेकिन स्टोर इंचार्ज की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.राइडरों का कहना है कि रोजाना बढ़ते जोखिम के बावजूद उनकी कमाई नहीं बढ़ रही है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
राइडर्स का आरोप है कि जो कर्मचारी अपनी समस्याएं उठाते हैं, उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है. राइडरों ने चेतावनी दी कि जब तक सुरक्षा और पेआउट में सुधार नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment