Godda : गोड्डा में तीन दिवसीय 23वीं राज्यस्तरीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ. गोड्डा के राज कचहरी वॉलीबॉल ग्राउंड पर झारखंड वॉलीबॉल संघ व जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन गोड्डा एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
इस मौके पर झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के सीईओ डॉ. निशिकांत पाठक, कंट्रोल कमेटी के चेयरमैन सूरज प्रसाद लाल, नेशनल अंपायर संजय ठाकुर, संस्था के प्रधान संस्थापक आशीष तिवारी सहित कई खेल अधिकारी व बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड के 24 जिलों से बालकों की 21 व बालिकाओं की 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
बालिका वर्ग के परिणाम
धनबाद ने पूर्वी सिंहभूम को 14-25, 25-16, 16-14 से हराया.
लातेहार ने पश्चिमी सिंहभूम को 25-22, 25-18 से हराया.
गोड्डा ने देवघर को 25-10, 25-5 से हराया.
बालक वर्ग के परिणाम
हजारीबाग ने जामताड़ा को 25-13, 25-19 से हराया.
धनबाद ने गुमला को 25-06, 25-07 से हराया.
पूर्वी सिंहभूम ने पलामू को 25-10, 25-08 से हराया.
बोकारो ने पाकुड़ को 25-15, 25-17 से हराया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment