Search

RIMS की जमीन पर अतिक्रमण है आखिर कहां-कहां, सामने आई पूरी तस्वीर

Ranchi: रांची के RIMS परिसर में अतिक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता गया है और अब पूरे कैंपस के कई हिस्से अवैध कब्जों से घिरे पाए गए हैं. अस्पताल की अधिग्रहित जमीन पर मंदिरों से लेकर दुकानों, बहुमंजिला इमारतों, कच्चे-पक्के घरों, पार्क और अस्थायी ठेलों तक का फैलाव देखने को मिला है. इन अवैध संरचनाओं ने अस्पताल की व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षा पर गंभीर असर डाला है.

Uploaded Image

नीचे प्रमुख स्थानों पर मिले अतिक्रमण का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत है-

अस्पताल के पुराने इमरजेंसी गेट के सामने एक मंदिर बनाया गया है और उसका पहला तल भी निर्माणाधीन पाया गया. मंदिर के इर्द-गिर्द 10 से 20 दुकानें चल रही हैं. OPD के पास सैकड़ों ठेलेवाले बैठे रहते हैं, जिससे एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों की आवाजाही लगातार बाधित होती है. नो-पार्किंग वाले क्षेत्रों में भी भारी संख्या में वाहन खड़े मिले.

 

DIG ग्राउंड क्षेत्र में व्यापक अतिक्रमण

स्थानीय रूप से DIG ग्राउंड कहलाने वाले इलाके में बड़े पैमाने पर कब्जा पाया गया. यहां बुद्ध पार्क विकसित कर दिया गया है और आसपास 3–4 बहुमंजिला इमारतें खड़ी कर दी गई हैं.

 

लगभग 150×350 फीट जमीन घेरे जाने के बाद कृषि गतिविधियां तक चल रही हैं. कई पक्के-कच्चे घर बनाए गए हैं और एक अपार्टमेंट खड़ा कर फ्लैट तक बेच दिए गए. सीमा-दीवार तोड़कर RIMS की जमीन को रास्ते की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.

 

नॉर्थ कैंपस (बेरियातू रोड) के पास अतिक्रमण

नॉर्थ कैंपस क्षेत्र में 2 मंदिर पहले से मौजूद थे, वहीं तीसरे मंदिर का निर्माण चालू मिला. यहां करीब 5000 वर्गमीटर जमीन पर कब्जा पाया गया. लगभग 25 अस्थायी निर्माण मिले. RIMS के पुराने डॉक्टर क्वार्टरों पर बाहरी लोगों और सफाईकर्मियों का अवैध कब्जा भी सामने आया. कई स्थानों पर सीमा-दीवार तोड़कर अनाधिकृत रास्ते बना लिए गए हैं.

 

गर्ल्स हॉस्टल क्षेत्र में अतिक्रमण

गर्ल्स हॉस्टल के पास सीमा-दीवार टूटी हुई मिली. अधिग्रहित जमीन पर PCC रोड बना दिया गया है. साथ ही 20–30 अस्थायी निर्माण, छोटी-छोटी दुकानें और कई अवैध ढांचे दिखे. सुरक्षा को लेकर चिंताजनक हालात हैं और चोरी की घटनाएं भी रिपोर्ट की गई हैं.

 

अतिक्रमण को लेकर यह भी सामने आया है कि RIMS और जिला प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद व्यवस्थित, समयबद्ध और ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अतिक्रमण लगातार बढ़ते रहे और कई जगह स्थायी रूप ले चुके हैं.

 

हाईकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद RIMS प्रशासन ने परिसर के सभी चिन्हित स्थानों पर नोटिस चिपकाए हैं और लाउडस्पीकर से घोषणा कर अतिक्रमणकारियों को तुरंत अवैध ढांचे हटाने का निर्देश दे दिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp