Search

रांची समाहरणालय में रक्तदान शिविर और मेडिकल कैंप का आयोजन

Ranchi : जिला प्रशासन की पहल पर बुधवार को समाहरणालय भवन के ब्लॉक-बी, कमरा संख्या 215 में रक्तदान शिविर सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. यह शिविर 12 नवम्बर से 28 नवम्बर तक चल रहे रक्त व्याप्ति अभियान के तहत आयोजित किया गया. शिविर का संचालन सदर अनुमंडल कार्यालय की देखरेख में सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ.
कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया और सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. दोनों अधिकारियों ने रक्तदान को जीवन रक्षक कार्य बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने का संदेश दिया.
शिविर में समाहरणालय तथा उससे जुड़े विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों और एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. आम नागरिकों और आगंतुकों ने भी रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दिया. जिला प्रशासन ने बताया कि नियमित रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में बड़ी मदद मिलती है और ऐसे सामूहिक प्रयास समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं.
रक्तदान के साथ-साथ प्रतिभागियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अलग मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें चिकित्सकों ने आवश्यक जांच और परामर्श उपलब्ध कराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp