Dhanbad : 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है. स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. विवेकानंद की जयंती के मौके पर सोमवार को धनबाद के रेड क्रॉस भवन में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ (SDO) लोकेश बरांगे ने किया, और जिलेवासियों को युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं.
इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि रक्तदान वास्तव में महादान है. जब भी कोई बड़ी दुर्घटना होती है, तो रक्त की कमी किसी के जीवन के लिए संकट बन सकती है. धनबाद में SNMMCH और सदर अस्पताल जैसे प्रमुख संस्थान हैं. जहां हर दिन जरूरतमंद मरीज पहुंचते हैं. आपका दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है. उन्होंने विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे आगे आएं और इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.साथ ही एसडीओ ने युवाओं से समाज सेवा के लिए स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया.
कैंप का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में जरूरतमंदों को समय पर रक्त की उपलब्ध करना है. शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया. रेड क्रॉस सोसाइटी ने बल्ड डोनेरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि संग्रहित रक्त को जरूरतमंदों और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य, स्वास्थ्य कर्मी और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment