Ranchi: प्रशिक्षण निदेशालय पुलिस मुख्यालय झारखंड के मार्गदर्शन और डीआईजी जेडब्ल्यूएफएस के नेतृत्व में 21 नवंबर 2025 को जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में कुल 240 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें मुख्य रूप से एसएलसी प्रशिक्षुओं, अधिकारियों और जेडब्ल्यूएफएस, सीआईएटी और आईआरबी-4 के कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. आयोजन का उद्देश्य प्रशिक्षणरत जवानों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना और आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्धता को सुनिश्चित करना था.
रक्तदान शिविर के संचालन के दौरान स्वास्थ्य टीमों ने आवश्यक चिकित्सीय जांच और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दाताओं की स्क्रीनिंग की. शिविर में आए प्रतिभागियों ने व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत रक्तदान किया, जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक देखभाल प्रदान की गई.
जंगल वारफेयर स्कूल परिवार ने सदर अस्पताल रांची और लातेहार की मेडिकल टीम के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. आयोजन समिति ने कहा कि इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment