Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट अपना सिल्वर जुबली फेस्टिवल मना रहा है. इसी क्रम में सोमवार को कोर्ट परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीशों ने की.
इस मौके पर एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अन्य अधिवक्ताओं और हाईकोर्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया. ब्लड डोनेशन कैंप में इकट्ठा किये जाने वाले खून थेलेसिमिया से पीड़ित मरीजों को दिए जाएंगे.
रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत हाईकोर्ट के अन्य न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद रहे. मौके पर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है, इसीलिए सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए. अपने शरीर से जीवित रहते किया गया दान काफी महत्वपूर्ण होता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment