Search

मारवाड़ी महाविद्यालय रांची में रक्तदान शिविर आयोजित, 21 यूनिट रक्त संग्रह

Ranchi : राष्ट्रीय सेवा योजना, मारवाड़ी महाविद्यालय रांची द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर आयोजित इस शिविर में युवाओं की भागीदारी को राष्ट्र सेवा के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने सदर अस्पताल से आई टीम से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी किया.

 

शिविर के लिए डॉ. सौम्या और जीएनएम प्रियंका के नेतृत्व में सदर अस्पताल, रांची की टीम मौजूद रही, जिसने रक्तदान से पूर्व सभी विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की.

 

जांच के बाद मनीष, अभिषेक कुमार, विशाल कुमार मेहता, आयुष कुमार, राज आर्यन, अनुराग कुमार, शुभम कुमार, सूरज कुमार, हिमांशु, मो. शाहीद, अजहर, कुणाल, आयुष सहित दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया. शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

 

कार्यक्रम की सफलता में निरंजन मंडल, निशिता, नैना, शिवम और खुशी कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. पूरे आयोजन का संचालन तीनों इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों डॉ. सीमा चौधरी, अनुभव चक्रवर्ती और जयप्रकाश रजक द्वारा किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp