Search

रांची विश्वविद्यालय में ‘रुणुझुणु’ थीम पर सजी सांस्कृतिक महफिल

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में इंटर युथ फेस्टिवल का आयोजन हुआ. वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुए. इस साल ‘रुणुझुणु’ थीम पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, जिसके बाद सभागार पारंपरिक झनकार, ताल और रागो से गूंज उठा.

Uploaded Image

संस्कृति संयोजक डॉ. किशोर सुरीन ने कार्यक्रम की थीम को बताया कि जब झारखंड की बालाएं खेत-खलिहान और शाम-जतरा देखकर लौटती हैं, तो उनकी परंपरागत वेशभूषा और संस्कृति की झलक ही रुणुझुणु है. उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में छात्रों का उत्साह हमेशा अपने चरम पर रहता है, और यह मंच उन्हें अपनी पहचान, कला और प्रतिभा दर्शाने का अवसर देता है.

 

स्थापना दिवस के मौके पर कुल 27 कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. शुक्रवार को 11 इवेंट आयोजित हुए. जबकि 29 नवंबर को 15 इवेंट आयोजित किए जाएंगे. पूरे परिसर में छात्रों की भागीदारी और तैयारियों ने उत्सव को और भी उत्साहित बना दिया है.

 

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इंटर युथ पीजी विभाग तथा म्यूजिक विभाग के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम की प्रस्तुति दी, जिसने सभागार को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया.

 

कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शिक्षक और अतिथि मौजूद रहे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं, बल्कि युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp