Kolkata : पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर आज सोमवार को भारी हंगामा हुआ. खबरों के अनुसार बंगाल विस में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सीईओ कार्यालय पहुंचा. वहां पहले से मौजूद बीएलओ फोरम के सदस्यों(प्रदर्शनकारी) ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया.
VIDEO | Kolkata: Protesters, including state government employees, raise slogans against ECI at the CEO office; security heightened.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2025
"We accept BLO duty, but there should be a way. There is unlimited pressure," says a protester.
(Full video available on PTI Videos… pic.twitter.com/4V9gwW9IaW
बीएलओ फोरम के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में जारी SIR प्रक्रिया के दौरान उन पर अत्यधिक काम ता बोझ लादा गया है, इसके विरोध में वो प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि जैसे ही शुभेंदु अधिकारी कुछ भाजपा विधायकों के साथ चुनाव अधिकारियों से मिलने CEO ऑफिस पहुंचे, तो BLO अधिकार रक्षा कमेटी के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी. CEO ऑफिस के बाहर लगे पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की.
दरअसल बीएलओ SIR की डेडलाइन दो महीने और आगे बढ़ाने, काम के बोझ से राहत दिलाने और जिन BLO की मृत्यु हो गयी है, उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
BLO के विरोध के बीच शुभेंदु अधिकारी भाजपा MLA के साथ चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर मनोज कुमार अग्रवाल और स्पेशल रोल ऑब्जर्वर सुब्रत गुप्ता से मिलने उनके ऑफिस में चले गया.
चुनाव आयोग के अधिकारियों के अधिकारियों के अनुसार भाजपा प्रतिनिधिमंडल राज्य में चल रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन संशोधन (SIR) से संबंधित चिंताओं के बारे में अपनी बात ऱखने कार्यालय आया था.
शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के CEO को अल्टीमेटम दिया कि सीबीआई और बंगाल के बाहर से किसी IPS अधिकारी से जांच कराई जाये कि बीएलओ की मदद के लिए डेटा एंट्री में आई-पैक (IPAC) के सदस्यों को क्यों लगाया जा रहा है.
शुभेंदु अधिकारी ने आयोग से मांग की कि कोलकाता पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस CEO ऑफिस के बाहर इस तरह के प्रदर्शन की अनुमति क्यों दे रही है, उन्होंने कहा कि कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट कर CAPF सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment