Mumbai : महाराष्ट्र में BMC समेत सभी 29 निकाय चुनावों के डाले गये वोटों की गिनती जारी है. कल 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी. सुबह 10 बजे से वोटों से गिनती शुरू की गयी थी. 12.30 बजे आये रुझानों में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने ठाकरे बंधुओं पर बढ़त हासिल कर ली है. यानी उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के हाथ से BMC के निकल जाने के संकेत हैं.
Maharashtra civic polls: Trends suggest Saffron surge across state, Yuti poised for big win in BMC
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/DaoCE8QXjp#MaharashtraCivicPolls2026 #MaharashtraElections2026 #BMCElections2026 pic.twitter.com/NPHMC30Kaw
सामचार लिखे जाने तक बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के 227 वार्डों के लिए जारी मतगणना भाजपा की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने 104 सीटों की बढ़त हासिल कर ली है.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे के गठबंधन की बात करें तो वह 59सीटों पर ही आगे चल रहा है. कांग्रेस महज 3 सीटों पर आगे है. बीएमसी चुनाव में 227 सीटों में अब तक 171 सीटों पर आये रुझान आ चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment