Search

BMC चुनाव : भाजपा गठबंधन 104, ठाकरे बंधु 59 सीटों पर आगे, उद्धव ठाकरे के हाथ से बीएमसी के निकलने के संकेत

Mumbai :  महाराष्ट्र में BMC  समेत सभी 29 निकाय चुनावों के डाले गये वोटों की गिनती जारी है. कल 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी. सुबह 10 बजे से वोटों से गिनती शुरू की गयी थी. 12.30 बजे आये रुझानों में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने ठाकरे बंधुओं पर बढ़त हासिल कर ली है. यानी उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के हाथ से BMC के निकल जाने के संकेत हैं.

 

 


सामचार लिखे जाने तक बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के 227 वार्डों के लिए जारी मतगणना  भाजपा की अगुवाई  वाले महायुति गठबंधन ने 104 सीटों की बढ़त हासिल कर ली है.

 

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे के  गठबंधन की बात करें तो वह 59सीटों पर ही आगे चल रहा है. कांग्रेस महज 3 सीटों पर आगे है. बीएमसी चुनाव में  227 सीटों में अब तक 171 सीटों पर आये रुझान आ चुके हैं.   

     

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp