New Delhi : भारत में ऑपरेशन सिंदूर की हर दिन किसी न किसी कारण से चर्चा होती रही है. चाहे चर्चा सेना की ओर से की जा रही हो या राजनीतिक नेतृत्व की ओर से. अब पाकिस्तान से फिर एक बार ऑपरेशन सिंदूर के कारण हुई बर्बादी की कराह सुनाई दे रही है.
दरअसल पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चौंकाने वाली बात कही है. खबरों के अनुसार उसने एक्सेप्ट किया है कि भारत द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के कारण मुरीदके में आतंकी संगठन के नर्व सेंटर को भारी नुकसान हुआ.
अमेरिका द्वारा ग्लोबल आतंकवादी घोषित किये गये हाफिज अब्दुल रऊफ काबुला कि 6-7 मई की रात मरकज-ए-तैयबा (आतंक का हेडक्वार्टर) पूरी तरह से तबाह हो गया. रऊफ ने माना कि यह (ऑपरेशन सिंदूर) बहुत बड़ा हमला था.
अब्दुल रऊफ ने कहा, 6-7 मई को हुए हमले के कारण वह जगह अब मस्जिद नहीं रह गयी. आज हम वहां बैठ भी नहीं सकते. वहां सबकुछ खत्म हो गया है. इमारत ढह गयी है. LeT के आतंकी का कबूलनामा इस बात कि पुष्टि है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत तय टारगेट पर हमला किया था.
लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर रऊफ आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और बाद में उन्हें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तानी सेना द्वारा स्पॉन्सर लॉन्चपैड से लॉन्च करने में शामिल रहा था.
कमांडर रऊफ के इस कबूलनामे को इसलिए अहम करार दिया जा रहा है, क्योंकि रऊफ ने हमलों में मारे गए आतंकवादियों की जनाजे की नमाज पढ़ाई थी. उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उस समय वायरल हो रही थीं. लगभग 8-9 माह बाद उसका कबूलनामा सामने आया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment