Search

माघ मेले में मकर संक्रांति पर संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के करीब

Prayagraj :  संगम नगरी  प्रयागराज में चल रहे 3 जनवरी से शुरू हुए माघ मेले में आज गुरुवार को मकर संक्रांति पर स्नान करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है. शाम चार बजे तक 91 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे. देर शाम यह आंकड़ा एक  करोड़ के पार जायेगा.


श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में है. भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारी ग्राउंड जीरो पर तैनात हैं.  दोपहर 2 बजे तक 72 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम नगरी  में आस्था की डुबकी लगा चुके थे.


मेला प्रशासन का अनुमान है कि आज एक से डेढ़ करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगायेंगे. जान लें कि यातायात पुलिस, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा श्रद्धालुओं के व्यवस्थित आवागमन के लिए 13 जनवरी से 20 जनवरीतक विशेष यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की है.  


 माघ मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु माघ मेले की भव्यता के लिए  योगी सरकार द्वारा किये गये  इंतजामों की सराहना कर रहे हैं. तेलंगाना से आये पेशे से अधिवक्ता नवी पत्नी और बेटी के साथ माघ मेले में स्नान करने पहुंचे,

 

उन्होंने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा. पहले जब वह यूपी आए थे तो इतना विकास नहीं दिखता था. लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद तस्वीर बदली है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp