Mumbai : महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को वोट डाले जायेंगे. 16 जनवरी को इसका परिणाम घोषित किया जायेगा. बता दें कि BMC चुनाव का महत्व कहीं भी विस चुनाव से कम नहीं है.
BMC पर कब्जा करने के लिए एनडीए की महायुति, कांग्रेस-शरद पवार- उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाड़ी कमर कस चुके हैं. लेकिन बदलते घटनाक्रम के बीच एक बड़ी खबर आयी है.
वह यह कि महा विकास आघाड़ी से जुडे उद्धव और MNS के राज ठाकरे ने आज बुधवार को बृहन मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव एक साथ उतरने की घोषणा की.
बता दें कि 20 साल बाद शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है. दोनों ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को सही ठहराते हुए कहा, हमारी सोच एक है. अगर बंटेंगे तो बिखरेंगे. महाराष्ट्र के लिए हम सब एक हैं.
उद्धव ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने बंटेंगे तो कटेंगे जैसा दुष्प्रचार किया था. मैं मराठी लोगों से कहना चाहता हूं, अब अगर आपसे इस बार चूक हुई तो सब खत्म हो जायेगा. राज ठाकरे ने कहा,. हमारी आपसी किसी भी विवाद या लड़ाई से महाराष्ट्र बड़ा है.
हम अन्य नगर निगमों के लिए भी घोषणा करेंगे. मुंबई का मेयर मराठी ही होगा और वह हमारे दल से होगा.इससे पूर्व दोनों नेता शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment