Search

Pakistan International Airlines बिक गयी, आरिफ  हबीब ग्रुप ने  135 अरब रुपये में खरीदा

Islamabad :  पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी Pakistan International Airlines (PIA)  के बिक जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के आरिफ हबीब ग्रुप ने PIA में 75फीसदी  हिस्सेदारी 135 अरब रुपये में खरीदी है.

 

जानकारी के अनुसार बची 25 फीसदी स्टेकहोल्डिंग खरीदने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है. साथ ही इन्वेस्टर को  5 सालों में 80 अरब रुपये का निवेश करना होगा. कहा जा रहा है कि सरकार की अनदेखी और मिसमैनेजमेंट की वजह से PIA  घाटे में चली गयी. घाटा इतना बढ़ गया कि आखिरकार इसे बेचने की नौबत आ गयी.

  

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार आरिफ हबीब के माता-पिता चाय के कारोबार से जुड़े हुए थे. 1948 में भारत के गुजरात में स्थित बंटवा से पाकिस्तान आ गये थे. खबर है कि आरिफ हबीब ग्रुप के फाउंडर और सीईओ आरिफ हबीब ने समूह के कारोबार को कई सेक्टर्स में फैलाया है.  

 

आरिफ हबीब ग्रुप  फाइनेंशियल सर्विसेस, केमिकल, सीमेंट, स्टील, रियल एस्टेट और एनर्जी सेक्टर में काम कर रहा है. फातिमा फर्टिलाइजर, आयशा स्टील मिल्स और जावेदन कॉर्पोरेशन समेत बड़े बिजनेस की कमान आरिफ हबीब के हाथों में है.    

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp