Search

रांची में 13-14 जून को बीएनआई का मेगा रक्तदान शिविर, 501+ यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

 Ranchi : बीएनआई रांची चैप्टर द्वारा इस वर्ष भी विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप  13 और 14 जून 25 को फिरायालाल बैंक्वेट हॉल, मेन रोड, में आयोजित किया जायेगा. रक्तदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है.

 

इस शिविर का उद्देश्य 501+ यूनिट रक्त एकत्र करना है, जिसे सदर अस्पताल के ब्लड बैंक और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए भेजा जायेगा. बीएनआई सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह आयोजन कर रहा है.   

 

बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) विश्वविख्यात व्यावसायिक नेटवर्किंग संस्था है. रांची चैप्टर पिछले कुछ वर्षों से इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों में अग्रणी रहा है.

 

 बीएनआई रांची के कार्यकारी निदेशक विक्रम जैन ने बताया कि यह शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करता है बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ाता है. उन्होंने शहरवासियों से इस कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp