Lagatar desk : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' आज यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की दमदार जोड़ी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है. फिल्म रिलीज के साथ ही अब बॉबीदेओल के कैमियो की भी पुष्टि हो गई है, जिसका फर्स्ट लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Bobby deol is A Part of #SpyUniverse #alpha #BobbyDeol #War2 Cameo 💥💥🫡🫡 pic.twitter.com/N8J26qEVE5
— AB REVIEWS 2.0 (@ABREVIEWS2) August 14, 2025
बॉबी देओल का 'वॉर 2' में धमाकेदार कैमियो
कुछ समय पहले खबरें थीं कि बॉबी देओल फिल्म में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे. अब फिल्म के रिलीज होते ही एक सीन वायरल हुआ है जिसमें बॉबी देओल नजर आ रहे हैं. इस सीन में वह एक छोटी बच्ची के हाथ पर एक सीक्रेट एजेंसी का लोगो बनाते दिखाई देते हैं.सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह छोटी बच्ची आलिया भट्ट के किरदार का बचपन हो सकती है. यह हिंट बॉबी देओल की आने वाली फिल्म 'अल्फा' से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी.
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बने बॉबी देओल
इस वायरल लुक के बाद यह लगभग स्पष्ट हो चुका है कि बॉबी देओल अब वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं. 'वॉर 2' में उनकी झलक भविष्य में आने वाली फिल्म 'अल्फा' की ओर एक मजबूत इशारा है. एक्स पर एक यूजर ने बॉबी का यह लुक शेयर करते हुए लिखा -बॉबी देओल का लुक देखकर रोंगटे खड़े हो गए अल्फा के लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा
'वॉर 2' की स्टारकास्ट और निर्देशन
आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और कई अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन, शानदार विजुअल्स और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment