Lagatar desk : बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बंदर' ने रिलीज होने से पहले ही कामयाबी हासिल कर ली है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 में होने जा रहा है. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है, जो अपनी बोल्ड और रियलिस्टिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
बॉबी देओल ने शेयर की जानकारी
बॉबी देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'बंदर' का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा -वो कहानी जो बताई नहीं जानी चाहिए थी. लेकिन 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 के लिए चुनी गई है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित हमारी फिल्म ‘बंदर’ का वर्ल्ड प्रीमियर TIFF में होगा.
'बंदर' का पोस्टर देख खड़े हो गए रोंगटे
शेयर किए गए पोस्टर में एक पुराना कमरा दिखाई देता है, जिसमें कई लोग जमीन पर सोए हुए हैं. उन्हीं के बीच बॉबी देओल घुटनों पर बैठकर गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं. कमरे की दीवारों पर पुराने कपड़े टंगे हैं और जगह-जगह पुराने बर्तन रखे हुए हैं. पोस्टर की गंभीरता और रहस्यमयता लोगों को आकर्षित कर रही है और फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ा रही है.
सान्या मल्होत्रा भी हो सकती हैं फिल्म का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सेलेब्स ने दी बधाइयां
बॉबी देओल के इस पोस्टर पर इंडस्ट्री के कई सितारों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी.विक्रांत मैसी ने लिखा, बहुत-बहुत बधाई सर,सायामी खेर ने कमेंट किया याय ,हुमा कुरैशी ने फायर इमोजी के साथ पोस्ट की सराहना की ,बॉबी देओल के भाई सनी देओल ने दिल वाला इमोजी भेजकर अपना प्यार जताया
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे बॉबी देओल
'बंदर' के अलावा बॉबी देओल जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे, जिनमें शामिल हैं .हरि हर वीरमल्लु,अल्फा,जन नायगन'
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment