Search

इंडस्ट्री में भेदभाव पर बोलीं नुसरत भरूचा, कहा- हीरो को मिलते हैं ज्यादा मौके, हमें करना पड़ता है संघर्ष

Lagatar desk : एक्ट्रेस  नुसरत भरूचा ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि इंडस्ट्री में मेल कलाकारों को महिलाओं की तुलना में ज्यादा सुविधाएं और मौके मिलते हैं.

 

एकट्रेस को सेट पर कम सुविधाएं मिलती हैं


नुसरत भरूचा ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के सेट पर मेल एक्टर को वॉशरूम से लेकर वैनिटी वैन तक हर तरह की सुविधाएं आसानी से मिलती हैं, जबकि एकट्रेस को अक्सर इन चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है.उनका कहना था, सेट पर एक्टर के लिए सब कुछ अच्छा होता है -चाहे वैनिटी हो या वॉशरूम लेकिन  एक्ट्रेस के लिए यह सब बहुत सीमित होता है.हीरो को मिलते हैं तुरंत पांच प्रोजेक्ट्स, हमें करना पड़ता है इंतजार.

 

नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में नुसरत ने कहा,जैसे ही कोई हीरो हिट देता है -चाहे वह इनसाइडर हो या आउटसाइडर -उसे तुरंत पांच फिल्में मिल जाती हैं. लेकिन एक्ट्रेस को संघर्ष करते रहना पड़ता है. मैं 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से यही बात कहती आ रही हूं. हमें बस एक सही मौके की जरूरत होती है, लेकिन जितने ऑप्शंस हीरो को मिलते हैं, उतने हमें नहीं मिलते.

 

वॉशरूम के लिए लेनी पड़ती थी इजाज़त


नुसरत ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया, एक वक्त था जब मुझे पूछना पड़ता था कि क्या मैं पांच मिनट के लिए हीरो की वैनिटी इस्तेमाल कर सकती हूं. वह मौजूद नहीं होता था तो मैं वॉशरूम यूज़ करने की इजाजत मांगती थी. उस समय मैंने कभी शिकायत नहीं की, बल्कि खुद से वादा किया कि एक दिन ऐसी जगह पर पहुंचूंगी जहां ये सब खुद मिल जाएगा.

 

कभी नहीं मिली बिजनेस क्लास, अब वहीं सफर करती हूं


एक और अनुभव  शेयर करते हुए नुसरत ने कहा, एक बार फिल्म में मेरा छोटा रोल था. एक्टर को बिजनेस क्लास टिकट मिली लेकिन मुझे इकोनॉमी क्लास की. उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ बैठ जाऊं, लेकिन मैंने मना कर दिया. आज मैं बिजनेस क्लास में सफर करती हूं.

 

वर्कफ्रंट पर नुसरत भरूचा


नुसरत भरूचा हाल ही में 'छोरी 2' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान भी थीं. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया था, जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार और कृष्ण कुमार थे. यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp