Lagatar desk : साउथ के पावर स्टार और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार चर्चा उनकी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर हो रही है. पवन कल्याण ने साफ कर दिया है कि अब उनका पूरा फोकस राजनीति और प्रशासन पर रहेगा. उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही फिल्मों से दूरी बना सकते हैं.
फिल्मों से दूर होने की तैयारी में पवन कल्याण
पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरमल्लु' आज 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन फिल्म के प्रमोशन से पवन कल्याण की दूरी ने फैंस का ध्यान खींचा है. अब खुद एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता अब राजनीति है, न कि फिल्में.
सिर्फ तीन फिल्में और फिर अलविदा -पवन कल्याण
एक हालिया इंटरव्यू में पवन कल्याण ने कहा, हरि हर वीरमल्लु', 'दे कॉल हिम ओजी' और 'उस्ताद भगत सिंह' मेरी आखिरी फिल्में हो सकती हैं. राजनीति और फिल्में साथ नहीं चल सकतीं. मेरी प्राथमिकता अब जनसेना पार्टी और जनता की सेवा है.
सत्ता में होने के बावजूद पूरी की शूटिंग
बता दें कि पवन कल्याण इस वक्त आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के लिए समय निकाला. उन्होंने बताया कि वह रोज़ाना सिर्फ दो घंटे शूटिंग करते हैं, ताकि उनके प्रशासनिक कार्यों में कोई बाधा न आए.
नई फिल्में साइन नहीं कीं
पवन कल्याण ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने फिलहाल कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. 'ओजी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि 'उस्ताद भगत सिंह' की कुछ दिन की शूटिंग बाकी है. अगर भविष्य में राजनीति और फिल्मों में टकराव हुआ, तो वह एक्टिंग को पूरी तरह अलविदा कह देंगे. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि भविष्य में वह प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं.
क्या है हरि हर वीरमल्लु की कहानी
इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा को कृष और ज्योति कृष्णा ने निर्देशित किया है. फिल्म पिछले पांच सालों से बन रही थी और अब 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. कहानी एक डाकू की है, जो कोहिनूर हीरे की तलाश में मुगल बादशाह औरंगज़ेब से टकरा जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment