Bokaro : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड घुस आया है, जिससे लोगों में डर और दशहत का माहौल है. बताया जा रहा है कि इस झुंड में 42 हाथी हैं, जिनमें 3 नवजात शावक भी शामिल हैं.
वन विभाग की टीम इन हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. विभाग की ओर से तीन दिनों से अलर्ट जारी किया जा रहा है. 42 हाथियों का यह झुंड ग्रामीण इलाके में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंच रहा है.
#WATCH | बोकारो, झारखंड: 42 हाथियों का एक झुंड ग्रामीण इलाके में घुस आया है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है और स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं। बोकारो वन विभाग उन पर कड़ी नज़र रख रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2025
(सोर्स: वन विभाग) pic.twitter.com/Y08CgcW3kf
बोकारो वन विभाग के अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि 42 हाथियों के झुंड में 3 नवजात शावक हैं. ऐसे में यह झुंड काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. वन विभाग ने सतर्कता के लिए कई उपाय किए हैं. उन्होंने बताया कि क्यूआरटी की दो टीम मौके पर तैनात है. पीएच और म्यूजिक सिस्टम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment