Search

बोकारो : 42 हाथियों का झुंड ग्रामीण क्षेत्रों में घुसा, फसलों को पहुंचा रहा नुकसान

Bokaro :   जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड घुस आया है, जिससे लोगों में डर और दशहत का माहौल है. बताया जा रहा है कि इस झुंड में 42 हाथी हैं, जिनमें 3 नवजात शावक भी शामिल हैं.

 

वन  विभाग की टीम इन हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. विभाग की ओर से तीन दिनों से अलर्ट जारी किया जा रहा है. 42 हाथियों का यह झुंड ग्रामीण इलाके में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंच रहा है.

 

 

बोकारो वन विभाग के अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि 42 हाथियों के झुंड में 3 नवजात शावक हैं. ऐसे में यह झुंड काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. वन विभाग ने सतर्कता के लिए कई उपाय किए हैं. उन्होंने बताया कि क्यूआरटी की दो टीम मौके पर तैनात है. पीएच और म्यूजिक सिस्टम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. 



Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp