Search

रातू के सिमलिया में मिले तेंदुए के पंजे के निशान और मल! लोगों में दहशत

  • ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

Ranchi :  रांची के रातू प्रखंड के सिमलिया में एक बार फिर बड़े जानवर के पंजे के निशान और मल मिले हैं. इसकी वजह से आसपास के गांवों में डर का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि यह तेंदुआ का हो सकता है. वन विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है और इलाके में कड़ी नजर  रख रही है.

 

इधर ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग गंभीरता से काम नहीं कर रहा, जिससे लोगों की जान को खतरा हो सकता है. उनका कहना है कि उन्होंने तेंदुआ अपनी आंखों से देखा है. इसी वजह से अब वे घरों से निकलने में डर रहे हैं. रात होने के बाद तो और ज्यादा दहशत का माहौल बन जाता है.

 

बता दें कि मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर कटहल मोड़ के चाला टोली का एक वीडियो वायरल हुआ था. दावा किया जा रहा था कि यह तेंदुआ या बाघ हो सकता है. हालांकि वन विभाग ने उसे जंगली बिल्ली बताया था.

 

बुधवार की सुबह लोगों ने चाला टोली के साकेत नगर में बड़े पंजों निशान देखें. वहीं आज गुरुवार की सुबह सिमलिया के अलग-अलग जगहों पर बड़े जावनर के पंजों के निशान और मल मिले हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp