Bokaro: जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसगोड़ा के पास बीते दिन शाम करीब 4:30 बजे एक ट्रक ने बाइकसवार युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान झरिया निवासी 30 वर्षीय मंटू विश्वकर्मा के रूप में हुई है. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे आ गया. वहीं, मृत युवक के पिता योगेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि वे अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने दो बाइक पर चार लोग झरिया से बांसगोड़ा की ओर जा रहे थे. मंटू दूसरी बाइक पर सवार था और पीछे चल रहा था. बांसगोड़ा के पास अचानक ट्रक ने मंटू की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. जिससे राजमार्ग पर लंबी जाम लग गई. सड़क जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. घटना की सूचना पर माराफारी पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया. जिसके बाद सड़क जाम को खुलवाया जा सका.
पुलिस ने ट्रक मालिक को घटनास्थल पर बुलाकर मुआवजे को लेकर वार्ता कराई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment