Search

बोकारो : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कोरोना मरीजों के बारे में ली जानकारी

Bokaro : राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के जनरल वार्ड, आईसीयू ,एनआईसीयू कोविड वार्ड और वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया.

कोरोना मरीजों के बारे में भी ली जानकारी

उन्होंने सदर अस्पताल में कोविड का इलाज करा रहे लोगों का भी हाल-चाल जाना.बता दें कि सदर अस्पताल में कोरोना के कई मरीज भर्ती है. यहां देवघर से भी मरीज आते है. मंत्री ने कोरोना मरीजों का भी हाल- चाल जाना और डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की काम की तारीफ भी की.

सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने की बात की

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि बोकारो सदर अस्पताल में वैसे लोगों को जीवन देने का काम किया है जो अपनी जिंदगी से हार मान चुके थे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा देवघर जिले से कई मरीजों को यहां भर्ती कराया गया था, जो ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों ने इस कोरोना काल में बेहतर काम किया है. बोकारो सदर अस्पताल का जो इंफ्रास्ट्रक्चर है ऐसे में हम कह सकते हैं कि बोकारो सदर अस्पताल जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने का काम काम करेंगे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp