Search

बोकारो : DSO के दुर्व्यवहार से नाराज मुख्य प्रशिक्षक ने दिया इस्तीफा

Bokaro : चंदनकियारी स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस के मुख्य प्रशिक्षक आशु भाटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि जिला खेल पदाधिकारी (DSO) बोकारो द्वारा लगातार दखल और दुर्व्यवहार के कारण उन्हें काम करना मुश्किल हो गया था.

Uploaded Image

 

शनिवार को बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा हॉस्टल का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने खराब खाने की शिकायत की थी. उपायुक्त ने तुरंत कार्रवाई करने को कहा और इसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया. इसके बाद DSO ने खिलाड़ियों पर दबाव बनाकर उनसे एक पत्र पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए, जिसमें लिखा था कि खाना अच्छा मिल रहा है.

 

मंगलवार को छुट्टी के दिन भी आशु भाटिया ने झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA) के कार्यकारी निदेशक को इस्तीफा भेज दिया. उन्होंने लिखा कि DSO लगातार उनके काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक तनाव हो रहा है और प्रशिक्षण कार्य भी बाधित हो रहा है.

 

भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि मंगलवार को DSO और उनके पति ने उन्हें फोन कर धमकाया. इससे पहले, दो महीने पहले भी DSO के कहने पर दो खिलाड़ियों ने उन पर थप्पड़ मारने का झूठा आरोप लगाया था. इस्तीफे पर आशु भाटिया और DSO हेमलता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका पक्ष नहीं मिल पाया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp