Search

राखी के हजार रंगों से सजा बाजार, बहनों की पसंद बनी 'नजरवाली राखी'

Ranchi : रक्षा बंधन 9 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाएगी. जिसमें बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी. उनकी दीर्घायु, सुख और समृद्धि की कामना करेंगी. इससे पहले ही राजधानी के बाजारों में रंगों की बहार छा गई है. चौक-चौराहों, स्कूल-कॉलेजों के आसपास और मोहल्लों की दुकानों से लेकर बड़ी शोरूम तक, हर ओर राखियों की झिलमिलाहट देखी जा रही है. 

Uploaded Image

 

किराना दुकानों से लेकर ट्रेंडी गिफ्ट स्टोर तक, हर जगह राखियों की रंग-बिरंगी सजावट है. ये लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. राखी के दाम भी बाजार में 5 रुपये से लेकर सात सौ रुपये तक रखी गई है. ज्यादातर 20-40 रूपये तक की राखियां की बाजार में सबसे ज्यादा मांग है.

 

डिजाइन और कीमत के अनुसार बाजार में राखियां है उपलब्ध 

 

छात्राओं और युवतियों की टोली अपनी-अपनी पसंद की राखियां चुन रही है. कोई एक राखी ले जा रहा है तो कोई दो, चार, या फिर छह-छह राखियां लेकर घर लौट रहे है. दुकानदार भी उत्साह से उन्हें डिजाइन और कीमत के अनुसार राखियां दिखा रहे हैं.

 

Uploaded Image

 

सस्ती से महंगी तक, हर बजट के लिए मौजूद है. इस बार बाजार में राखियों की सैकड़ो वैराइटी है. बहनों को समझ ही नहीं आ रहा है, कि किसे चुने और किसे छोड़े दे. राखी के हजार रंग, बोलो बहना कौन-सा रंग पसंद है? हर दुकानदार यही सवाल युवतियो से पूछ रहे है.

 


‘नजरवाली राखी' बनी सबसे बड़ी सेंसेशन

 

इस साल सबसे ज्यादा मांग नजरवाली राखी की है. आकर्षक डिजाइन, बीच में नजर का प्रतीक चिन्ह और गहरे रंग की डोरी ने इसे बाजार की हॉट फेवरेट बना दिया है. दुकानदारों के अनुसार, अकेले इस डिजाइन की 200 से अधिक वैराइटी बाजार में मौजूद है. गोल्डन रंग के डिब्बों में सजी राखियां बहनों को खासा लुभा रही हैं.

 

राधाकृष्ण की जोड़ी, मोर, खाटू श्याम, स्टोन आइटम, ब्रास मेटल, हेलमेट, राधे-राधे, जय श्री राम और ॐ लिखी राखियों की डिमांड भी काफी बढ़ी है. भाई की उम्र और स्टाइल को ध्यान में रखकर बहनें अपनी राखी चुन रही हैं.

 

बाजार में रौनक और चेहरे पर मुस्कान

 

हर दुकान के आगे भीड़ देखी जा रही है. चेहरे पर मुस्कान झलक रही है. हाथों में रंग-बिरंगी राखियों की थैली भी दिख रही है. रांची का हर कोना रक्षाबंधन की तैयारी में डूबा हुआ है. बहनें भाइयों की कलाई को सजाने के लिए पूरी मेहनत और प्यार से राखियां चुन रही हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp